19 साल के इस कलाकार की ये 3D पेंटिंग आपको सोचने पर मजबूर कर देंगी कि क्या सही में सिर्फ रंगीन पेन्सिल और सब्जियों से इतनी बेहतरीन 3D पेंटिंग बनाई जा सकती हैं ? लेकिन इन सभी तस्वीरों को देखने के बाद कहेंगे जी हाँ | ये सभी ड्राइंग क्रिस्ता वेब नाम के न्यूजीलैंड के एक कलाकार ने बनाई हैं| इन सभी पेंटिंग्स को बनाने के लिए उन्होंने पेंसिल कलर और रोजमर्रा में इस्तेमाल होने वाली चीजों को इस तरह से रखा है कि वो अदभुत 3D पेंटिंग बन गयी हैं | इस कलाकार की कुशलता और सोच आपको नीचे दी हुई तस्वीरों से साफ़ पता लग जाएगी और आपके दिमाग को झकझोर कर रख देगी कि क्या आप भी कुछ ऐसा कर सकते हैं?