How Google Search works : Many people want to know about how Google web search and Google image search works in Hindi as well as in their languages. Today we are here telling the factors behind Google search in hindi language :

जब भी आप गूगल सर्च में कुछ भी खोजना चाहते है तो आपको बस सर्च बॉक्स में टाइप करना होता है और गूगल उसके लाखों लिंक आपके सामने ला देता है | अगर आपको कोई फोटो खोजनी होती है तो बस आप Google image search में जाकर उसके बारे में लिखते है और Enter पर क्लिक करते ही कुछ मिली सेकंड में आपके सामने उससे मिलती जुलती बहुत सारी फोटो आ जाती है | पर क्या आपने कभी सोचा है कि इतनी जल्दी कैसे गूगल सर्च आपके दिए हुए शब्दों से वो सब खोज निकालता है जो आपको चाइये होता है ? यदि नहीं तो चलिए हम बताते है कि  गूगल सर्च कैसे  काम करता है ?

how Google Search Works
how Google Search Works

जिस तरह आपका कंप्यूटर है उसी तरह से इन्टरनेट को चलाने के लिए पूरी दुनिया में जगह जगह सर्वर लगे है जहाँ पर इन्टरनेट पर उपलब्ध वेबसाइट अपना डाटा ( Text, image, music, document etc) जमा करती है | इन सर्वर के समूह को डाटा सेण्टर कहते है | जिनपर गूगल अपना डाटा सुरक्षित रखता है और ये एक दम नयी और बेहतरीन टेक्नोलॉजी से लेस गूगल के डाटा सेण्टर दुनिया में कई जगह बने हुए है | जिनकी बजह से पलक झपकते ही सर्च रिजल्ट देख पाते है |

गूगल सर्च एक तरह की कलन विधि की समीकरणों ( Algorithms ) पर काम करता है और ये  Algorithms ही गूगल के एक दम सटीक रिजल्ट देने की खास बजह है | जब भी कोई वेबसाइट पर कोई नयी image पड़ती है तो उस image के साथ वेबसाइट चलाने वाले उसके बारे में लिखते है ( जो की छुपी हुई होती है ) आप उसको ऐसे नहीं देख सकते है लेकिन गूगल की सर्च  Algorithms उसको पड़ सकती है | टेक्निकल भाषा में इसे alt tag तथा Description कहा जाता है |

उदहारण के तौर पर नीचे एक फोटो दी हुई है | जिसमे हमने alt tag ” Yuvayana News ” डाला है | यदि आप गूगल image सर्च में ” Yuvayana News ” लिख कर सर्च करेंगे तो यह फोटो आपको दिखाई देगी |

Yuvayana-News-280

यदि वेबसाइट एडमिन किसी दूसरी फोटो को किसी और alt tag के साथ डाल देता है तब गूगल सर्च उसके alt tag के हिसाब से ही काम करेगा और वो फोटो उसी alt tag को सर्च में डालने पर दिखेगी | कई बार इससे बहुत सारी परेशानियाँ भी आम जनता को आती है |

अभी कुछ समय पहले देश के प्रधानमंत्री की तस्वीर Top 10 criminals सर्च करने पर आ रही है | जिसपर बहुत से लोगों ने चुटकियाँ ली और मजाक भी उड़ाया | कुछ लोगों ने इसे गूगल सर्च की खामी भी बताया पर शायद अब आप समझ चुके होंगे की इसमें गूगल सर्च की कोई खामी नहीं है |

Loading...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.