Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana full detail in hindi

Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana full detail  in hindi (प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना की विस्तृत जानकारी): भारत की आबादी का एक बड़ा हिस्सा किसी भी तरह के बीमा, स्वास्थ्य, आकस्मिक या जीवन के बिना है। चिंता की बात यह हमारी युवा जनसंख्या उम्र के रूप में, यह भी पेंशन-कम होने जा रहा है। प्रधानमंत्री जन धन योजना की सफलता (Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana [PMJDY]) से उत्साहित वित्त मंत्री अरुण जेटली ने 1 मार्च 2015 को अपने बजट भाषण में कहाँ, “मुझे लगता है कि कोई भी भारतीय नागरिक को बुढ़ापे में बीमारी, दुर्घटना या दरिद्रता के बारे में चिंता करने की कोई ज़रूरत नही है कि इसी प्रणाली को सुनिश्चित करने के लिये कि सभी भारतीयों के लिए एक सार्वभौमिक सामाजिक सुरक्षा प्रणाली बनाने की दिशा में काम करने का प्रस्ताव रखा।”

सरकार ने बीमा योजनाओं के तहत दुर्घटना ग्रस्त, अकाशमीक मृत्यु और विकलांगता के लिए उनकी सुरक्षा हेतु प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना की घोषणा की हैं।

सरकार इस योजना को भारत के कोने कोने ओर जन जन तक पहुचाने मे हर सम्भव कोशिश मे जुटी हैं।प्रधा मंत्री सुरक्षा बीमायोजना को सफल बनाने के लिये सरकार आधुनिक ओर उच्चतम टेक्नोलॉजी का प्रणाली से जोडने की कोशिश में लगी हैं।

Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana full detail in hindi
Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana full detail in hindi

प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (prime minister suraksha bima yojana, PM Surksha Bima Yojana) एक प्रकार की दुर्घटना बीमा पॉलिसी हैं। जिसके तहत दुर्घटना के समय मृत्यु अथवा अपंग होने पर बीमा के राशि के लिए क्लेम किया जा सकता हैं। प्रधामंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PM Surksha Bima Yojana) 1 साल तक मान्य रहेगी। जिसे प्रति एक वर्ष बाद नवीकरण करना होगा । प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत म्रत्यु एवम पूर्णतः विकलांग होने पर 2 लाख रूपये एवम आंशिकतौर पर अपंग होने पर 1 लाख रुपये  बीमा  राशि दी जायेगी। प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना से 18 से 70 वर्ष का व्यक्ति जुड़ सकता हैं। प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana) से जुड़ने पर 12 रुपये प्रति वर्ष की राशि प्रीमियम के तौर पर धारक को देनी होगी।

(Highlights of Pradhan Mantri Suraksha Bima Yojana (PMSBY) in hindi) प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना की विशेषताएँ:

1.  प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के लिए योग्यता (Eligibility criteria for Pradhan mantri Suraksha Bima Yojana):

  • प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (Pradhan mantri Suraksha Bima Yojana) के तहत 18 से 70 वर्ष का भारतीय मूल व्यक्ति का कोई भी लाभ उठा सकता हैं ।
  • प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PM Surksha Bima Yojana) से जुड़ने के लिए आधार कार्ड का होना अनिवार्य हैं ।
  • अगर किसी उपभोक्ता का एक या एक से अधिक बचत खाते हैं तब वह किसी एक बचत खाते के जरिये प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PM Surksha Bima Yojana) से जुड़ सकता हैं ।

2.  प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना का कैसे बने हिस्सा (how to join Pradhan mantri Suraksha Bima Yojana ):

प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना का हिस्सा बनने के लिए धारक/उपभोक्ता को सर्वप्रथम अपने आधार कार्ड को बैंक से जोड़ना होगा इसके बाद प्रति वर्ष 1 जून से पहले एक फॉर्म भरकर बैंक में देना होगा । इतनी छोटी प्रक्रिया के बाद धारक प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना का लाभ उठा आसानी से सकता हैं ।

3.  प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत योजना से जुड़े रहने के दो विकल्प (Options to be continue with Pradhan mantri Suraksha Bima Yojana) :

  1. पहला विकल्प (First option): धारक प्रति वर्ष 1 जून से पहले फॉर्म भरे। फॉर्म जमा करने के बाद बैंक प्रीमियम राशि खाते से काट लेगी।
  2. दूसरा विकल्प (Second option): 2 से 4 वर्ष का लम्बे समय का जोखिम (Long Time Risk Coverage) उढाये। अगर धारक इसे चुनता हैं तो प्रीमियम राशि प्रति वर्ष स्वतः बैंक द्वारा खाते से काट ली जाएगी।

4.  प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना तिथी क्या हैं ? (Date and time for Pradhan mantri Surksha Bima Yojana In Hindi)

वर्तमान निर्देशानुसार प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PM Surksha Bima Yojana) की अवधि 1 जून 2015 से 31 मई 2016 तक तय की गई हैं। जिसे भविष्य में बढाया भी जा सकता हैं। इस समय अवधि के बाद भी उपभोक्ता प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना से जुड़ सकता हैं जिसके लिए कुछ शर्ते रखी गई हैं।

बीमा धारक को प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत प्रति वर्ष 12 रुपये 31 मई से पहले प्रीमियम के तौर पर भरने होंगे।

5.  प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के आवेदन पत्र  फ्री डाउनलोड करे (Free download application form for PM Surksha Bima Yojana In Hindi)

  • प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना से जुड़ने के लिए आवेदन पत्र / एप्लीकेशन फॉर्म बैंक, बीमा कंपनी एवम ऑनलाइन (online) प्राप्त किया जा सकता हैं। नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के आवेदन पत्र फ्री डाउनलोड करे।

                                                           PMSBY pdf             PMSBY Form

  • प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के आवेदन पत्र जो बांग्ला, अंग्रेजी, गुजराती, हिन्दी, कन्नड़, मराठी, ओड़िआ, तमिल और तेलुगू में उपलब्ध है नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर डाउनलोड किया जा सकता है।
    (To download Pradhan mantri Suraksha Bima Yojana application form in Bengali, English, Gujarati, Hindi, Kannada, Odia, Tamil and Telugu, click on the below link and follow the instruction)

6.  प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के लाभ (Benefits of Pradhan mantri Suraksha Bima Yojana Benefits In Hindi):

  • प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (Pradhan mantri Suraksha Bima Yojana) के तहत धारक को 2 लाख रुपये का दुर्घटना जीवन बीमा (Accidental Life Insurance) दिया जायेगा।साथ ही आंशिक नुकसान पर एक लाख रुपये का बीमा दिया जायेगा।
  • इस बीमा राशि के लिए धारक को केवल 12 रुपये प्रति वर्ष अर्थात 1 रुपये प्रति माह की राशि प्रीमियम के तौर पर देनी होगी।
  • भविष्य मे प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना प्रधानमंत्री जन धन योजना से जोड़ दी जाएगी।
  • यह प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (Pradhan mantri Suraksha Bima Yojana) बैंक से जुड़ी होने के कारण धारक को प्रीमियम भरने की चिंता से मुक्ति मिलेगी क्यूंकि यह राशि सीधे खाते से काट ली जाएगी।
  • प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (Pradhan mantri Suraksha Bima Yojana) अब तक की सबसे सस्ती बीमा योजना मानी जा रही हैं।

प्रारम्भ से पढ़े

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.