अब आपको अपने महत्वपूर्ण दस्त्तावेज (important documents) साथ लेकर घूमने की जरूरत नही है। इसके लिए भारतीय सरकार ने डिजिटल लॉकर (Digital Locker) लांच कर दिया है। इस डिजिटल लॉकर पर आप अपना जन्म प्रमाण पत्र, पासपोर्ट, शैक्षणिक प्रमाण पत्र जैसे अहम दस्तावेजों को ऑनलाइन स्टोर कर सकते हैं। यह सुविधा पाने के लिए बस आपके पास आधार कार्ड होना चाहिए। आधार का नंबर फीड कर आप डिजिटल लॉकर (DIGITAL LOCKER) अकाउंट खोल सकते हैं।

मंगलवार 19 मई 2015 को, डिपार्टमेंट ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (डीईआईटीवाई) ने  डिजिटल लॉकर का बीटा वर्जन लॉन्च किया है। इस बीटा संस्करण में भारतीय नागरिक अपने सभी प्रमाण पत्र रखने की अनुमति होगी। अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना और जन धन योजना के बाद, मोदी सरकार अब डिजिटल भारत की ओर अग्रसर नजर आ रही है। “डिजिटल लॉकर” भी इसी कड़ी का एक महत्वपूर्ण हिसा नजर आ रहा है। डिजिटल लॉकर (DIGITAL LOCKER), प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के डिजिटल इंडिया प्रोग्राम का अहम हिस्सा है।

Read In English : Digital Locker Details in English

इस सुविधा की खास बात ये है कि एक बार लॉकर में अपने दस्त्तावेज (DOCUMENTS) अपलोड करने के बाद आपको कहीं भी अपने सर्टिफिकेट की मूल कॉपी (original certificate) देने की जरूरत नहीं होगा। इसके लिए आपके डिजिटल लॉकर (DIGITAL LOCKER) का लिंक ही काफी होगा।

कैसे करे डिजिटल लॉकर इस्तेमाल? कैसे बनाये अपना अकाउंट डिजिटल लॉकर पर?

डिजिटल लॉकर (digital locker) को खोलने के लिए आपको कुछ बातो का ध्यान रखना होगा। यहाँ पर आपको डिजिटल लॉकर खोलने ओर उसको इस्तेमाल करने के महत्वपूर्ण बिन्दुओ को एक एक कर के बताया जायेगा। निचे दिए गए निर्देशो का पालन करें ओर डिजिटल लॉकर का ठीक से इस्तेमाल करे।

  • सबसे पहले https://digitallocker.gov.in/ वेबसाइट पर जाकर अपनी आईडी बनानी होगी।
  • आईडी बनाने के लिए आपको वेबसाइट पर दिए गए Signup बटन को दबाये।
  • Digital locor new user information
  • यहाँ पर आप अपना वैध आधार कार्ड नंबर डाल कर निचे दिए गए किसी एक विकल्प को चुने
    • पहला विकल्प: One time password (OTP) चुनने पर यूजर के आधार कार्ड पर रजिस्टर किये गए मोबाइल नंबर पर एक नंबर आएगा। इस नंबर से आप अपना डिजिटल लॉकर (digital locker) इस्तेमाल कर पायेगे।
    • दूसरा विकल्प: Use fingerprint, इसका चुनाव करने से आपको अपना डिजिटल लॉकर इस्तेमाल करने के लिए अपने फिंगर प्रिंट का इस्तेमाल करना होगा।
Digital Locker gov program
Digital Locker gov program
  • लॉगिन होने के बाद आपसे जो इन्फॉर्मेंशन मांगी जाए उसे भरें। इसके बाद आपका अकाउंट बन जाएगा। अकाउंट खुलने के बाद आप कभी भी इस पर अपने पर्सनल डॉक्युमेंट्स अपलोड कर सकेंगे।

क्या है डिजिटल लॉकर (DIGITAL LOCKER) की खासियत?

  • डिजिटल लॉकर (DIGITAL LOCKER) की महत्वपूर्ण खासियत ये है कि आप कहीं भी और कभी भी अपने डॉक्युमेंट्स इसके जरिए जमा कर सकते हैं।
  • डिजिटल लॉकर स्कीम में हर भारतीय एजुकेशनल, मेडिकल, पासपोर्ट और पैन कार्ड डिटेल्स को डिजिटल फॉर्म में रख सकता है।

वेबसाइट में कहा गया है, ‘डिजिटल लॉकर अधिकृत उपभोक्ताओं/ एजेंसियों को किसी भी समय और कहीं भी अपने दस्तावेजों को सुरक्षित तरीके से अपलोड और साझा करने की सहूलियत देंगे।’

Loading...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.